Saturday, December 29, 2007

कल रात चाँद दिखा था
छुप के झांक रह था
वो मेरी खिड़की से

ज़रा सा मुस्कुरा क्या दिया
धीरे से सरक के आ गया वो
मेरे बिस्तर के पायताने पे

रात भर फुसलाता रहा
कर के बातें वो फिलोसोफी की
सुबह कि आहट पाते ही
निकल गया वो फिर धीरे से
रास्ते चल पड़े
घुमाव - भरे

कहीं तो हैं पेड़
हवा - भरे
और कहीं ठूंठ
सूखे - पड़े

कहीं झाड़
कांटे - भरे
और कहीं पहाड़
ऊंचे - खडे

कहीं रास्ते
फिसलन - भरे
और कहीं झरने
बहते पड़े

सफर अभी और है बाकी
मकाम अभी बहुत हैं पड़े

Tuesday, September 4, 2007

molten gold
filling the sky
fluid & smooth

as if
the sun is emptying its pots
relieving itself
from the duty of spreading light & life

but its last stroke
is the masterstroke
as the beauty of the evening sky
surpasses all

Tuesday, August 28, 2007

acknowleged

did the duties
loved you
as you are
not acknowleged !

spoke loud & clear
showed disagreement
acknowleged !!

Friday, August 24, 2007

दुध्वा की यादें

मेरी जिन्दगी के ऐसे पल जिन्होंने मुझे फिर से उम्मीद से भर दिया ---

आंख मींचते ही
मैं हूँ उन्ही मचानो पे
आसमान छूते
पेड़ों के बीच
दम साधे !
वो पंछियों की उड़ान
यक - ब- यक
वो जुगनू प्यारे
कभी देखे भी तो नहीं थे
पेड और पंछी
इतने सारे !

Tuesday, August 14, 2007

stars

I was inspired when I saw a show presented by hearing impaired children & I am sharing my thoughts -

Saw you from far
you shining star,
leaping with joy
pure & bright !
SOUNDLESS
but loud & clear,
your message of life &
spirit to fight !!
Rise & shine
you seem to say,
I am humbled -
by the way you convey !!!