दुधवा के जंगलों में
पेड़ों में से छन के आती सुबह की धूप
और वहीं खड़ा एक चित्तीदार हिरण
सुनहरी आभा हिरण से धूप को जाती
या धूप से हिरण में समाती ???
निश्चल खड़ी -
आंखों से दिमाग की कटोरी में उड़ेल रही हूँ
अपने प्राणों की तरावट का यह अमृत -पान !
कौंध जाता है बस एक ख़्याल
सीता ने क्या यही हिरण देखा था ?
3 comments:
अत्यंत खूबसूरत !
बिलकुल से घूम आने का मन करने लग गया
खूबसूरत सरल सहज शब्दों से बंधी गहरी भावाभिव्यक्ति हार्दिक धन्यबाद
विगत एक माह से ब्लॉग जगत से अपनी अनुपस्तिथि के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ
निश्चल खड़ी -
आंखों से दिमाग की कटोरी में उड़ेल रही हूँ
अपने प्राणों की तरावट का यह अमृत -पान
kaavya-shaili ka adbhut aur saraahneey prayaas.....
puratan ke qissoN ka khoobsurat
varnan bhi . . . .
badhaaaeee________
---MUFLIS---
Post a Comment