रात ने फैलाई
अपनी नर्म मुलायम लोई ,
उसकी सुकून भरी ओढ़नी के आगोश में हैं सब आमंत्रित !
जो रात काटनी हो मुश्किल
तो है चाँद साथी ,
वरना है एक सितारा
ज्यों डूबते को तिनके का सहारा !!!
जो रात काटनी हो मुश्किल तो है चाँद साथी ,bahut khob. bahut aachi baat likhi hai aapne.www.merichopal.blogspot.com
बहुत सुन्दर भाव लिए हैं इस कविता ने---मेरा पृष्ठगुलाबी कोंपलें
रोके रुक सकता जो चांद मेरा, मुझ तकके रोशन ये जहां भी तो इसी को करना है...-------बहुत सुन्दर लिखा है... आपको और सभी मित्रों को मेरी तरफ से लोहड़ी की बहुत बहुत शुभ कामनायें.आदर सहित
अच्छा है ... द लर्निंग प्रोसेस शुड गो ऑन!शुभकामनाएं!
जो रात काटनी हो मुश्किल तो है चाँद साथी ,वरना है एक सितारा ज्यों डूबते को तिनके का सहारा !!!बहुत सुन्दर .....
जो रात काटनी हो मुश्किल तो है चाँद साथी ,वरना है एक सितारा ज्यों डूबते को तिनके का सहारा !!!.....bahut khub.कभी हमारे ब्लॉग "शब्द सृजन की ओर" की ओर भी आयें.
Post a Comment
6 comments:
जो रात काटनी हो मुश्किल
तो है चाँद साथी ,
bahut khob. bahut aachi baat likhi hai aapne.
www.merichopal.blogspot.com
बहुत सुन्दर भाव लिए हैं इस कविता ने
---मेरा पृष्ठ
गुलाबी कोंपलें
रोके रुक सकता जो चांद मेरा, मुझ तक
के रोशन ये जहां भी तो इसी को करना है...
-------
बहुत सुन्दर लिखा है...
आपको और सभी मित्रों को मेरी तरफ से लोहड़ी की बहुत बहुत शुभ कामनायें.
आदर सहित
अच्छा है ... द लर्निंग प्रोसेस शुड गो ऑन!
शुभकामनाएं!
जो रात काटनी हो मुश्किल
तो है चाँद साथी ,
वरना है एक सितारा
ज्यों डूबते को तिनके का सहारा !!!
बहुत सुन्दर .....
जो रात काटनी हो मुश्किल
तो है चाँद साथी ,
वरना है एक सितारा
ज्यों डूबते को तिनके का सहारा !!!
.....bahut khub.
कभी हमारे ब्लॉग "शब्द सृजन की ओर" की ओर भी आयें.
Post a Comment